पेट्रोल डीजल 8 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में बदली कीमतें
- UP Petrol Diesel Price Today 8 September: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 8 सितंबर दिन बुधवार को तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. ऐसा होने पर आम जनता की चिंता बढ़ी है.

लखनऊ: 2021 की शुरुआती में तेल की कीमतों में लगातार बढ़त हुई है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया था. लेकिन जुलाई और अगस्त के महीने में अधिक बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिली है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 8 सितंबर 2021, दिन बुधवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव होता दिखा है. लखनऊ में आज पेट्रोल 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. सितंबर के महीने में दो बार तेल के भाव कम हुए है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 97.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 99.15 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 98.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 98.02 रुपये तथा डीजल 88.75 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.
यूपी के जेलों से जल्द बाहर आएंगे सालों से बंद 97 कैदी, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 98.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 98.38 रुपये जबकि डीजल 89.11 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
स्ट्रीट लाइट से रोशन होंगे बिहार के गांव, CM नीतीश कैबिनेट में योजना को मिली मंजूरी
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
रेलवे ने फिर शुरू की MST, लखनऊ का सफर करने से पहले जान लें यह नियम
UP मिशन 2022 के लिए कांग्रेस ने तय किए 40 से ज्यादा प्रत्याशी, प्रियंका करेंगी लखनऊ का दौरा
लखनऊ में घर का नक्शा पास करवाना होगा 20 गुना महंगा, ईंट-भट्ठों का लाइसेंस शुल्क भी बढ़ेगा