पेट्रोल डीजल 14 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ में तेल के दाम बढ़े
- UP Petrol Diesel Price Today 14 October: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 14 अक्टूबर, 2021 दिन गुरुवार को तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. ऐसा होने पर आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.

लखनऊ. सरकारी तेल कंपनियां देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं. दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. आज यानि 14 अक्टूबर 2021, दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज और मेरठ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ. लखनऊ में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बना हुआ है. अक्टूबर महीने में अब तक 10 बार तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई हैं. हर बार पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल में 35 पैसे के आसपास की बढ़ोत्तरी हुई है.
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, वाराणसी में पेट्रोल के दाम 102.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 101.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 101.54 रुपये तथा डीजल 93.69 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. साथ ही कानपुर में पेट्रोल 101.50 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है.
PFC कर्मचारी धान खरीद का करेंगे विरोध, मांगे नहीं मानने से है नाराजगी
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 101.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 101.90 रुपये जबकि डीजल 94.05 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है.
अब गेहूं की गुणवत्ता की जांच करेगा SLCM का 'मेड इन इंडिया' क्वालिटी चेक ऐप
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं राजधानी, नानी घर गई दो बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी
सर्राफा बाजार 13 अक्टूबर रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा गोरखपुर में सोना महंगा
खुशखबरी: लखनऊ वासियों को मिलेगा 'सुकन्या योजना' का लाभ, पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर
लखनऊ में मुख्तार अंसारी और पत्नी आफ्शा के नाम करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज गायब