पेट्रोल डीजल 7 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 7 October 2021: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को तेल की कीमतें बढ़ी हैं. इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.

लखनऊ. साल 2021 की शुरुआत से सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रही हैं. दामों में बढ़ोत्तरी का असर आम आदमी के जेब पर पड़ने लगा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 7 अक्टूबर 2021, दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से इजाफा हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल 100.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.20 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वैश्विक स्तर पर तेल दामों में नरमी के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगतार इजाफा देखने को मिल रहा हैं.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 99.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.00 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 101.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 100.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 100.03 रुपये तथा डीजल 91.93 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 100.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 100.39 रुपये जबकि डीजल 92.29 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
लखनऊ में 8 नवंबर तक धारा 144 लागू, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ में सिख नेता का कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर, दंगाइयों से नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति
दिल्ली से उड़े राहुल गांधी, भूपेश बघेल, लखनऊ एयरपोर्ट पर जुटे कांग्रेसी, SSB तैनात
लखनऊ में फल के दाम नहीं कम करने पर महिला ने दुकानवाले को मारा चाकू, गिरफ्तार