पेट्रोल डीजल 2 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में कीमतें स्थिर
- UP Petrol Diesel Price Today 2 September: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 2 सितंबर दिन गुरुवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसा होने पर आम जनता को काफी राहत मिली है.
_1630291880654_1630543090830.jpg)
लखनऊ: झारखंड की तरह उत्तर प्रदेश में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे आम आदमी को राहत मिली है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 2 सितंबर 2021, दिन गुरुवार को तेल की कीमतें स्थिर ही बनी हु है. इसी के चलते लखनऊ में कल की तरह आज भी पेट्रोल 98.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 98.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.85 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 99.28 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर पर है. आगरा में आज पेट्रोल 98.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.91 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. बात करें मेरठ की तो यहां पेट्रोल 98.15 रुपये और डीजल 88.89 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.
संजय निषाद का दावा- यूपी चुनाव 2022 में किंग मेकर होगी निषाद पार्टी, रहेंगे BJP के साथ
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 98.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.22 रुपये प्रति लीटर है. इलाहाबाद में पेट्रोल 98.51 रुपये और डीजल 89.24 प्रति लीटर के दाम पर पहुंचा हुआ है. तेल के दाम आज स्थिर रहने से आम आदमी की परेशानी थोड़ी बहुत कम हुई है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
कल्याण सिंह की श्रद्धाजंलि सभा से लौट रहे डिप्टी CM के काफिले की कार आपस में भिड़ी, हादसा टला
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
14 सितंबर तक लखनऊ से नहीं चलेंगी ये पांच जोड़ी ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के बावजूद शहर में खुले रहे बार, प्रशासन ने 'माय बार' को किया सील