पेट्रोल डीजल 1 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 9:14 AM IST
  • UP Petrol Diesel Price Today 1 February: यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानी 1 फरवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े है.
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज में पेट्रोल और डीजल का रेट. ( फाइल फोटो )

लखनऊ. यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज के तेल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. 1 फरवरी, 2021 को तेल की कीमतें नहीं बढ़ने से लोगों को काफी राहत मिली है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल का दाम 85.59 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 76.85 रुपये प्रति लीटर है. आगरा में पेट्रोल का भाव 85.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.55 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में आज पेट्रोल का भाव 86.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.53 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

सीएम योगी ने यूपी में शुरू किया पल्स पोलियो अभियान, खुद पिलाया एक नवजात को ड्राप

प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर के तेल उपभोक्ता 27 जनवरी, 2021 को तेल की कीमतों पर ही पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं. कानपुर में आज भी पेट्रोल की कीमत 85.32 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 76.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल का भाव 85.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.89 प्रति लीटर है. गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 85.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 76.86 रुपये प्रति लीटर है.

विधान परिषद प्रोटेम स्पीकर पद पर नियुक्त हुए कुंवर मानवेंद्र सिंह, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने 27 जनवरी, 2021 को तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिर होने से लोगों को काफी राहत मिली है क्योंकि इससे पहले लगातार दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें