पेट्रोल डीजल 1 जुलाई का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ में नहीं बढ़ी कीमतें

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 7:01 AM IST
  • UP Petrol Diesel Price Today 1 July: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 1 जुलाई को भी तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 
लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में आज पेट्रोल और डीजल का रेट. ( फाइल फोटो )

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतें नहीं बढ़ने से आम आदमी को काफी राहत मिली है. तेल की कीमतों में नहीं बढ़ोत्तरी नहीं होने से पूरे प्रदेश में दो दिन पहले वाले दाम पर ही पेट्रोल और डीजल बिक रहे हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार लखनऊ में पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 89.59 रुपये प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल की 95.63 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का दाम 89.25 रुपये प्रति लीटर है. आगरा में पेट्रोल का भाव 95.67 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का रेट 89.28 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.27 रुपये प्रति लीटर में बिका रहा है.

BJP में कभी नहीं आएगा मौर्या का नंबर, मेरे मोर्चे में आएं, बनवा दूंगा CM: राजभर

तेल कंपनियों ने कानपुर में भी दूसरे दिन तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. ऐसे में कानपुर में दो दिन से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कानपुर में आज भी पेट्रोल 95.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 89.26 रुपये प्रति लीटर है. 

वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत आज 95.99 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 89.60 रुपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. ऐसे में प्रयागराज में पेट्रोल 95.99 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है और डीजल की कीमत 89.62 प्रति लीटर है.

मुकुल गोयल के हाथों में अब यूपी पुलिस की कमान, बने उत्तर प्रदेश के नए DGP

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें