पेट्रोल डीजल 11 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़े तेल के दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 11 August: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 11 अगस्त, 2021 दिन बुधवार को तेल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पिछले 25 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम वैसे ही बने हुए हैं.
लखनऊ. साल 2021 की शुरुआत से सरकारी तेल कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा है, लेकिन कुछ वक्त से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ है. इससे लोगों को राहत मिली है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 11 अगस्त 2021, दिन बुधवार को तेल के दामों में बढ़त नहीं दिखी है. कल की तरह आज भी लखनऊ में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
कानपुर में भी स्थिति वैसे की वैसी है. इस वक्त पेट्रोल 98.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके बाद अब बात करते हैं वाराणसी की तो यहां कल की तरह आज भी पेट्रोल के दाम 99.63 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा हैं. वही, आगरा में आज भी पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. मेरठ में पेट्रोल 98.57 रुपये तथा डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मौजूद है. ये सारे आकंड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक दर्ज किए गए हैं.
लखनऊ में यहां होंगी बिजली की तारें अंडरग्राउंड, शार्ट शर्किट से मिलेगी मुक्ति
गोरखपुर में कल दाम बढ़ने के बाद आज भी पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इन सबके बाद इलाहाबाद में पेट्रोल 98.94 रुपये जबकि डीजल 90.30 प्रति लीटर के दाम पर मौजूद है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. मई के महीने में 16 बार दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद जून के महीने में भी अब तक 14 बार कीमतों में इजाफा हो चुका है.
CBSE ने 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डेटशीट
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पत्ति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें करती हैं हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त
लखनऊ में 13 प्रॉपर्टी डीलरों की टाउनशिप को किया जाएगा ध्वस्त, रोक भी लगेगी
तलाक के बाद भी नहीं टूटा बॉन्ड, एयरपोर्ट पर आमिर और बेटे को पिक करने पहुंची किरण
छोटे बेटे जहांगीर के नाम पर सैफ-करीना ट्रोल, जमकर मचा बवाल