पेट्रोल डीजल आज 11 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 11 January: यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानी 11 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

लखनऊ. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ऐसे में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम जानने की इच्छा आम आदमी में रहती है. यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि लगातार चौथे दिन भी तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 83.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का भाव 74.74 रुपये प्रति लीटर है. आगरा में आज पेट्रोल की कीमत 83.74 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 74.43 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में आज पेट्रोल का रेट 83.71 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 74.41 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में आज पेट्रोल का दाम 84.56 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 75.42 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
कानपुर बर्ड सेंचुरी के 1 किलोमीटर के दायरे में मारे जाएंगे पक्षी: यूपी वन मंत्री
वहीं, मेरठ में आज पेट्रोल का कीमत 83.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का भाव 74.41 रुपये प्रति लीटर है. गोरखपुर में आज पेट्रोल का दाम 83.99 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 74.75 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल का दाम 84.00 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 74.77 प्रति लीटर में बिक रहा है.
बर्ड फ्लू से बेकरी कारोबार का बड़ा नुकसान, एक सप्ताह में मचा हाहाकार
बता दें कि तेल कंपनियों ने 8 जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं किया है. 6 जनवरी, 2021 से पहले लगातार 29 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी.
अन्य खबरें
बर्ड फ्लू से बेकरी कारोबार का बड़ा नुकसान, एक सप्ताह में मचा हाहाकार
यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना 15 फरवरी को हो सकती है जारी, मई तक चुनाव !
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: रैना की शानदार पारी, पंजाब ने UP को 11 रनों से हराया
यूपी में एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों के पद खाली, इस साल होंगी भर्तियां