पेट्रोल डीजल आज 13 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 13 January: यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानी 13 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम आज बढ़े है.

लखनऊ. 8 जनवरी, 2021 से लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं होने के बाद बुधवार यानी आज तेल के कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 84.17 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 74.99 रुपये प्रति लीटर है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आगरा में आज पेट्रोल का दाम 83.93 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 74.68 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में आज पेट्रोल का भाव 83. 90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 74.66 रुपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में आज पेट्रोल का दाम 84.57 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 75.46 प्रति लीटर में बिक रहा है.
लखनऊ में रिहायशी कॉलोनियां और अपार्टमेंट बन रहे अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना
वहीं, मेरठ में आज पेट्रोल का कीमत 83.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का भाव 74.66 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में आज पेट्रोल का दाम 84.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 75.67 रुपये प्रति लीटर है. गोरखपुर में आज पेट्रोल का दाम 84.19 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 75.00 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
बर्ड फ्लू:योगी सरकार ने लगाई प्रदेश में दूसरे राज्यों से पक्षियों के आयात पर रोक
बता दें कि 8 जनवरी, 2021 से मंगलवार तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही थी. फिर से तेल की कीमतों में इजाफा आज हुआ है, इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ा है. इससे पहले 6 और 7 जनवरी को तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके बाद 8 जनवरी से तेल के दाम स्थिर हो गए.
अन्य खबरें
GST रिटर्न दाखिल करना पहले से आसान करेगी योगी सरकार
मां के साहस को सलाम, रिक्शा चलाकर बेटे को बना दिया स्टार हॉकी खिलाड़ी
लखनऊ: सराफा व्यापारी से लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
गायत्री प्रजापति पर मुकदमा दर्ज करवाने वाले बृजभवन चौबे और उनके बेटे पर हुआ हमला