पेट्रोल डीजल 13 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बदले तेल के दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 13 September: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 13 सितंबर दिन सोमवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आम लोगों को तेल की बढ़ती हुई कीमतों से राहत मिली है.
_1631497023647_1631497032195.jpg)
लखनऊ: साल 2021 की शुरुआत से देशभर के शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने बार जून के माह में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ था, लेकिन पिछले दो महीने में कीमतों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 13 सितंबर 2021, दिन सोमवार को तेल के रेट स्थिर बने हुए है. लखनऊ में आज पेट्रोल 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. 5 सितंबर को आखरी बार तेल के दाम कम हुए थे.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 97.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 99.15 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 98.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 98.15 रुपये तथा डीजल 88.89 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.
10 लाख से ज्यादा आवादी वाले शहरों में कटेगे सिर्फ ई-चालान, लखनऊ, मेरठ सहित यूपी के 13 शहरों के नाम
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 98.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 98.38 रुपये जबकि डीजल 89.11 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ में बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका, आय बढ़ाने के लिए कमर्शियल संपत्तियां बेचेगा LDA
लखनऊ समेत यूपी के 16 जिलों में सिटी स्कैन मशीन लगाने की कयावद, मरीजों की होगी मुफ्त जांच
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी लखनऊ के MP-MLA कोर्ट में नहीं हुआ पेश, 29 सितंबर को होगी सुनवाई