पेट्रोल डीजल 15 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़े तेल के दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 15 August: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 15 अगस्त, 2021 दिन रविवार को तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. पिछले 29 दिनों से राज्य में तेल के दाम स्थिर बने हुए है.
_1628997190202_1628997197473.jpg)
लखनऊ: साल 2021 की शुरूआत से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है, लेकिन पिछले 29 दिनों से राज्य में तेल के दाम स्थिर बने हुए है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 15 अगस्त 2021, दिन रविवार को तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. लखनऊ में आज पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तेल के दाम नहीं बढ़ने से लोगों को राहत मिली है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, मेरठ में पेट्रोल 98.57 रुपये तथा डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. कानपुर में पेट्रोल 98.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 99.65 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 90.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है.
योगी सरकार ने जारी की UP मोहर्रम गाइडलाइंस, घर पर ताजिया रखने की परमिशन, जुलूस पर पाबंदी
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 98.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 98.94 रुपये जबकि डीजल 90.30 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. मई के महीने में 16 बार दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद जून के महीने में भी अब तक 14 बार कीमतों में इजाफा हो चुका है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
मुबंई एयरपोर्ट पर एक्टर करण सिंह को लड़की ने कूद-कूदकर मारे थप्पड़, दिखा लखनऊ गर्ल वाला सीन
राहत: लखनऊ में 15 अगस्त से AC इलेक्ट्रिक बसों का सफर होगा सस्ता, ये है रेट लिस्ट