पेट्रोल डीजल 15 जून का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 8:20 AM IST
  • UP Petrol Diesel Price Today 15 june: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 15 जून, 2021 दिन मंगलवार को तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. कल राज्य में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था. मई के महीने में 16 बार तेल के दाम बढ़े थे.
लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में आज पेट्रोल और डीजल का रेट. ( फाइल फोटो )

लखनऊ: साल 2021 की शुरूआत से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है. मई के महीने में 16 बार दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद जून के महीने में भी 7 बार इजाफा हो चुका है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 15 जून 2021, दिन मंगलवार को तेल के दामों में कोई बढोत्तरी नहीं हुई. लखनऊ में आज पेट्रोल 93.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.68 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. कल राज्य में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था.

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 93.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 94.37 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 88.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 93.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 93.29 रुपये तथा डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.

यूपी में 9 आईपीएस अधिकारी समेत 6 पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 93.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 93.66 रुपये जबकि डीजल 87.71 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें