पेट्रोल डीजल आज 16 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा में नहीं बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 16 December: यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानी 16 दिसंबर, 2020 को तेल की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ. पिछले कुछ दिनों में दामों में कोई बढ़ौत्तरी नहीं हुई.

लखनऊ: प्रदेश में आज यानी 16 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन भी कोई इजाफा नहीं हुआ. प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज में तेल के दामों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई. पिछले कुछ दिनों से इन शहरों में दाम को लेकर स्थिरता बनी हुई है. लखनऊ में पेट्रोल का दाम 83.59 रूपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 74.21रूपए प्रति लीटर है. वही वाराणसी में पेट्रोल का दाम 84.16 रूपए प्रति लीटर है और डीजल का दाम 74.89 रूपए प्रति लीटर है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. मेरठ में पेट्रोल 83.32 रूपए प्रति लीटर और डीजल 73.88 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है. कानपुर में पेट्रोल का दाम 83.32 रूपए प्रति लीटर है और डीजल का दाम 73.88 रूपए प्रति लीटर है. आगरा में पेट्रोल का दाम 83.35 रूपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 73.90 रूपए प्रति लीटर है. गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 83.60 रूपए प्रति लीटर और डीजल 74.22 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है. इस तरह से देख गया है कि यूपी में दाम को लेकर कोई बढ़ौत्तरी नहीं हुई है.
प्रदेश में उद्योगों का मनमाने तरीके से सर्वे नहीं कर पाएंगे निरीक्षक
बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है क्योंकि पेट्रोल और डीजल का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयस के अनुसार होता है. पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का रेट का देखने के बाद प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
अब जिलों के औचक दौरे पर निकलेंगे सीएम योगी, जानेंगे हकीकत
अगर आप घर बैठे-बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो ये आप अपने फोन से कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का डीलर कोड अलग-अलग तय किया गया है, ये आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 31 जनवरी तक रद्द
कानपुर, मेरठ, आगरा मेडिकल कॉलेज टेली ICU से जुड़ेंगे, कमांड सेंटर PGI लखनऊ
हाईकोर्ट में आम्रपाली ग्रुप के CMD अनिल शर्मा और ऑडिटर की जमानत याचिका खारिज
आवास विकास परिषद की अयोध्या योजना में फंसा पेच