पेट्रोल डीजल 16 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ में बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 16 February: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, आगरा और गोरखपुर में आज मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन भी बढ़ोत्तरी हुई है. राज्य में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है.
_1613438115113_1613438121838.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है. यूपी में लगातार आठ दिनों से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहर वाराणसी, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, और मेरठ में आज पेट्रोल 23 पैसे और डीजल में 35 पैसे मंहगा हो गया है. आज यानि 16 फरवरी 2021, दिन मंगलवार को लखनऊ में पेट्रोल के दाम 87.87 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 80.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. तेल के मंहगे होने का असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है.
इडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज कानपुर में पेट्रोल 87.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.76 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 87.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 80.11 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा मेरठ में पेट्रोल 87.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.75 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
फ्री कोचिंग के लिए 50 हजार छात्रों का चयन, सोमवार को CM योगी करेंगे शुभारंभ
वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत 88.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 87.88 रुपये और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. तेल के दाम लगातार बढ़ने से आम आदमी की परेशानी बढ़ने लगी है. बता दें कि 6 फरवरी से लगातार तीन दिनों तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन 9 फरवरी से लगातार आठवें दिन भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.
अब पीने का पानी दूषित निकला तो मिलेगा मुआवजा, जाने कैसे और कहां करें शिकायत
तेल कंपनिया प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर का पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
अन्य खबरें
अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी के एनकाउंटर पर सवाल, जांच के आदेश
सपा MLA हरिओम यादव पार्टी से निष्कासित, मुलायम सिंह यादव के हैं करीबी
उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक 2021 पर यूपी कैबिनेट की मुहर
यूपी में फ्री IAS, IPS कोचिंग का शुभारंभ, 16 फरवरी से शुरू होंगी क्लास