पेट्रोल डीजल आज 16 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 16 January: यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानी 16 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ने से आज तेल के दाम स्थिर है.

लखनऊ. 15 जनवरी, 2021 से लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके चलते यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में शनिवार यानी आज तेल की कीमतें स्थिर है. तेल की किमतों का असर सीधे तेल उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है. ऐसे में लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं होने से लोगों को काफी राहत मिली है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 84.36 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 75.24 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में आज पेट्रोल का भाव 84.09 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 74.91 रुपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में आज पेट्रोल का दाम 84.38 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 75.28 प्रति लीटर में बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल का दाम 84.38 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 75.25 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी ने फिर दिया चंदा, CM ने किए 2 लाख दान
वहीं, आगरा में आज पेट्रोल का दाम 84.12 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 74.94 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में आज पेट्रोल का दाम 84.94 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 75.92 रुपये प्रति लीटर है. मेरठ में आज पेट्रोल की कीमत 84.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का भाव 74.91 रुपये प्रति लीटर है.
यूपी पंचायत चुनाव से विधानसभा के लिए नए सदस्य बनाने में जुटीं अनुप्रिया पटेल
बता दें कि 13 जनवरी से लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद तेल के दाम स्थिर हो गए हैं.
अन्य खबरें
घूमने का मिलेगा फायदा! देसी पर्यटकों को इनकम टैक्स में छूट देने की मांग
फर्जी तरीके से प्लॉट खरीद मामले में मुलायम सिंह की समधन पर होगी LDA की कार्रवाई
गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुस्किलें, ईडी ने बेनामी सम्पत्ति मामले में दर्ज की केस
क्या टीकाकरण के दौरान लोगों को मिलेगा वैक्सीन चयन करने का विकल्प? जानें जवाब