पेट्रोल डीजल 16 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल महंगा
- UP Petrol Diesel Price Today 16 October: यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में आज यानि 16 अक्टूबर दिन शनिवार को तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. पिछले 17 दिनों में 15 बार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है.

लखनऊ. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी आने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ में आज यानि 16 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. आज पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.66 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. अक्टूबर के महीने में 14वीं बार कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.
तेल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद वाराणसी में पेट्रोल के दाम 103.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 102.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.42 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 102.22 रुपये तथा डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. साथ ही कानपुर में पेट्रोल 102.18 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. सभी आकड़े सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक है.
लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी अंकित दास के फ्लैट से पुलिस ने जब्त की पिस्टल व रिपिटेड गन
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 102.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.73 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 102.58 रुपये जबकि डीजल 94.76 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है.
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में होने वाले बदलाव को तेल कंपनियां वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. आप भी घर पर बैठे हुए अपने सिटी या अन्य किसी शहर के तेल का भाव जानना चाहते है तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें. एसएमएस के द्वारा आपके रेट की जानकारी मिल जाएगी. डीलर कोड की सूची इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
PNG पाइप फटने से लखनऊ के इंदिरा नगर व गोमती नगर के बड़े इलाके में सप्लाई ठप
JEE Advanced Result 2021: 279वीं रैंक पाकर लखनऊ की श्रेया तिवारी बनी सिटी टॉपर
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर रेट: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में महंगा हुआ तेल
लखनऊ यूनिवर्सिटी में 36 पदों पर वैकैंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई