पेट्रोल डीजल 17 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ में बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 17 February: यूपी के राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 17 फरवरी, 2021 दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. राज्य में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 26 पैसे मंहगा हो गया है.
_1613525314038_1613525319891.jpg)
लखनऊ: देश के सभी राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार नौ दिन से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है. राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहर वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, और मेरठ में आज पेट्रोल 19 पैसे और डीजल में 25 पैसे मंहगा हो गया है. आज 17 फरवरी 2021, दिन बुधवार को लखनऊ में पेट्रोल के दाम 88.06 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 80.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है.
कानपुर में पेट्रोल 87.80 रुपये और डीजल 80.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 88.09 रुपये और डीजल 80.37 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा मेरठ में पेट्रोल 87.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.00 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
डॉ. दीप्ति मौत मामला: आगरा में CBI की रेड, कई दस्तावेज बरामद
इडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 88.07 रुपये और डीजल 80.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. बता दें कि 6 फरवरी से लगातार तीन दिनों तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन 9 फरवरी से लगातार नौवें दिन भी तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
जन्मदिन पर शिवपाल यादव ने परिवार को किया याद, बोले- मेरी इच्छा सभी एकजुट हो
तेल कंपनिया प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर का पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
अन्य खबरें
बुधवार से प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें रहेंगी बंद, देखें लिस्ट
अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी के एनकाउंटर को लेकर पुलिस कमिश्नर को नोटिस
जन्मदिन पर शिवपाल यादव ने परिवार को किया याद, बोले- मेरी इच्छा सभी एकजुट हो
बड़ी साजिश नाकाम, लखनऊ में भारी विस्फोटक के साथ PFI के दो आतंकी गिरफ्तार