पेट्रोल डीजल 19 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में डीजल की कीमतें कम
- UP Petrol Diesel Price Today 19 August: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 19 अगस्त, 2021 दिन गुरुवार को डीजल की कीमतों में कुछ कमी देखने को मिली है, जिससे आम जनता काफी राहत में है.
_1628470739606_1629336415714.jpg)
लखनऊ: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमते सरकारी तेल कंपनियों तय करने का काम करती है. तेल कंपनियों ने साल 2021 की शुरुआत से हर महीने तेल के दामों में बढ़ती की है, कंपनियों ने यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 19 अगस्त 2021, दिन गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. वही, आज के दिन डीजल के कुछ रेट कम होते दिखे हैं. लखनऊ में आज पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. जबकि इससे पहले डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था.
वही, इसके अलावा तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, आज आगरा में पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. मेरठ में पेट्रोल 98.57 रुपये तथा डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर के भाव पर इस वक्त मौजूद है. वही, कानपुर में पेट्रोल 98.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा है. वाराणसी की बात करें तो वहां पेट्रोल के दाम 99.63 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 90.53 रुपये प्रति लीटर पर है.
योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, मुफ्त किया रोडवेज बसों का सफर
इलाहाबाद में पेट्रोल 98.94 रुपये जबकि डीजल 89.91 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. गोरखपुर में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वैसे डीजल की कीमते कम होने की वजह से आम आदमी की परेशानियां कुछ कम हुई है. पिछले कुछ दिनों में दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: लोहिया संस्थान के 6 छात्रों को एक जूनियर के साथ रैगिंग करना पड़ा भारी, सभी निलंबित
20 से लखनऊ में रेलवे एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता, शामिल होंगे 250 से अधिक एथलीट
लखनऊ की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में टल्ली होकर किया हंगामा
लखनऊ: चबूतरे आवंटन की मांग को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव