पेट्रोल डीजल 19 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल के दाम स्थिर
- UP Petrol Diesel Price Today 19 September: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज में आज यानि 19 सितंबर दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है. सितंबर के महीने में दो बार दाम कम हुए है.

लखनऊ: सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दामों में बढ़ोत्तरी नहीं होने से लोगों को राहत मिली है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 19 सितंबर 2021, दिन रविवार को तेल के रेट स्थिर बने हुए है. लखनऊ में आज पेट्रोल 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. 5 सितंबर को आखरी बार तेल के दाम कम हुए थे.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 97.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 99.15 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 98.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 98.15 रुपये तथा डीजल 88.89 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.
बारिश ने खोल दी लखनऊ स्मार्ट सिटी की पोल, महज 2 महीने में ही करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई सड़क धंसी
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 98.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 98.38 रुपये जबकि डीजल 89.11 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तारी
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट, ऐसे देखें रिजल्ट