पेट्रोल डीजल 2 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में नहीं बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 2 February: यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानी 2 फरवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े है.

लखनऊ. आम बजट 2021 के बाद भी यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज के तेल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि मंगलवार यानी आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इसके चलते पूरे राज्य में तेल के दाम स्थिर है. लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल का भाव 85.59 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 76.85 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत 86.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 77.53 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. कानपुर में आज पेट्रोल की कीमत 85.32 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 76.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मदरसों की सालाना एग्जाम के लिए आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, 10 फरवरी तक ऐसे भरें फॉर्म
तेल कंपनियों के अनुसार गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत 85.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 76.86 रुपये प्रति लीटर है. आगरा में पेट्रोल की कीमत 85.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 76.55 रुपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में आज पेट्रोल की कीमत 85.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 76.89 प्रति लीटर है.
काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो के पी पांडेय का हुआ निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश किया है. पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया गया है. पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4.00 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है. हालांकि, इस सेस का अतिरिक्त भार तेल उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि, बेसिक एक्साइज ड्यूटी और एडीशन एक्साइज ड्यूटी के रेट को सरकार ने कम कर दिया है. इसके चलते तेल उपभोक्ताओं पर कोई अतरिक्ति भार नहीं पड़ेगा. यह सेस मगंलवार यानी आज से लागू हो गया है.
अन्य खबरें
मदरसों की सालाना एग्जाम के लिए आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, 10 फरवरी तक ऐसे भरें फॉर्म
सीएम योगी ने की आम बजट की तारीफ, जानें किस वर्ग पर पड़ेगा कितना असर
लखनऊ: डॉ सोनिया नित्यानंद होंगी पीजीआई की नई सीएमएस
नशे में लड़कियों ने की युवक की जमकर पिटाई, लात-घूसों से खूब पीटा, 8 गिरफ्तार