पेट्रोल डीजल 21 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 21 September: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 21 सितंबर दिन मंगलवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. राज्य में आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहने से लोगों को राहत मिली है. 5 सितंबर को आखरी बार तेल के रेट कम हुए थे.

लखनऊ: साल 2021 से जनवरी महीने से ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा किया है. साल की शुरुआत से तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ा है, लेकिन पिछले दो से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 21 सितंबर 2021, दिन मंगलवार को तेल के दाम स्थिर बने हुए है. आज लखनऊ में पेट्रोल 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. सितंबर के महीने में दो बार तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 97.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 99.15 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 98.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 98.15 रुपये तथा डीजल 88.89 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.
नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल,वसूले 3 लाख
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद 98.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वही इलाहाबाद में पेट्रोल 98.38 रुपये जबकि डीजल 89.11 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
सीतापुर में आज किसान महापंचायत, लखनऊ में आंदोलन मजबूत करने की कोशिश
हैदराबाद से वापस लखनऊ लाए गए 266 कछुए, गोमती नदी से किया गया था शिकार
रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेनें कैंसिल, फुल लिस्ट
लखनऊ: नगर निगम पर कर्मचारियों का 55 करोड़ का बकाया, 9 साल से नहीं मिला मंहगाई भत्ता