पेट्रोल डीजल आज 3 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर में बढ़े दाम

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज में आज पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार लखनऊ में आज यानी 3 दिसंबर को पेट्रोल 82.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का रेट 73.17 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में आज पेट्रोल 82.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 72.85 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
वाराणसी में आज पेट्रोल 82.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 72.85 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. मेरठ में आज पेट्रोल 82.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 72.84 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. आगरा में आज पेट्रोल 82.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का रेट 72.87 रुपये प्रति लीटर है. गोरखपुर में आज पेट्रोल 82.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 73.18 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 83.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 73.65 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
CM योगी से SIT की सिफारिश- विकास दुबे के 150 करोड़ के साम्राज्य की ED से जांच हो
बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है. तेल कंपनियां सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल और डीजल के नए रेट को लागू करती हैं. पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का रेट का देखने के बाद हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
फरवरी से मई के बीच योगी सरकार करा सकती है UP पंचायत चुनाव, तैयारियां तेज
आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट हर दिन एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का डीलर कोड अलग-अलग तय किया गया है, ये आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसा तंज, बोले- अभिनय और भ्रमण छोड़िए प्रदेश संभालिए
विदेशों के तर्ज पर अब उतर प्रदेश में भी प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल से बनेगी सड़क
UP में बनेगी वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी, मुंबई का नहीं छीन रहे निवेशः योगी आदित्यनाथ
निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच की दरों में कटौती