पेट्रोल डीजल आज 3 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 3 January: यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानी 3 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार 27 वें दिन भी स्थिर है.

लखनऊ. यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज में लगातार 27 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 8 दिसंबर 2020 से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने से रविवार यानी आज 3 जनवरी, 2021 को भी तेल पेट्रोल पंप पर कल के ही दाम पर बिक रहे हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 83.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का रेट 74.21 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में आज पेट्रोल 84.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 74.89 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. गोरखपुर में आज पेट्रोल 83.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 74.22 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 83.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 74.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
यूपी में गूगल की मदद से खोज सकेंगे रैन बसेरों की लोकेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार कानपुर में आज पेट्रोल 83.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 73.88 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. आगरा में आज पेट्रोल 83.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का रेट 73.90 रुपये प्रति लीटर है. मेरठ में आज पेट्रोल 83.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 73.88 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
UP पंचायत चुनाव: हमारा दल का आप में विलय, संजय बोले- स्वदेश ने दलितों की लड़ाई लड़ी
बता दें कि रोजना पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है. आप घर बैठे अपने मोबाइल पर पेट्रोल-डीजल के दाम एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के यूजर को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का डीलर कोड अलग-अलग तय किया गया है, ये कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 2 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
पेट्रोल डीजल आज 1 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
पेट्रोल डीजल आज 30 दिसंबर का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
पेट्रोल डीजल आज 29 दिसंबर का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम