पेट्रोल डीजल 30 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में स्थिर रहे दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 30 January: यूपी के लखनऊ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में शुक्रवार यानी 30 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली.
_1611976478388_1611976484878.jpg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि हो रही थी, लेकिन पिछेल दो दिनों से यूपी के किसी भी जिले में तेल के दाम नहीं बढ़े है. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में तेल कि कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं यूपी कि राजधानी लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कमी देखने को नहीं मिली है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 85.59 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का दाम 76.85 रुपये प्रति लीटर है. वही प्रयागराज में भी शुक्रवार की तरह शनिवार को पेट्रोल की कीमत 85.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 76.89 प्रति लीटर है. इसके साथ ही आगरा में शनिवार को भी पेट्रोल की कीमत 85.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 76.55 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
यूपी बोर्ड के छात्रों को सिखाया जाएगा स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन और शास्त्रीय भाषा
कानपुर में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 85.32 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 76.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. साथ ही वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत 86.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 77.53 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल का दाम 85.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 76.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आज सरकारी तेल कंपनियों ने उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में तेल के दाम को नहीं बढ़ाया है.
UP: डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार सभी को देगी 20-20 हजार रुपए
अन्य खबरें
लखनऊ- बंथरा के माती गांव में 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
लखनऊ: पूरे जिले में एक साथ पंचायत चुनाव कराने की तैयारी
लखनऊ: रीयल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के मालिकों पर ED ने PMLA के तहत दर्ज किया केस
लखनऊ: डीएल आवेदन को आरटीओ कार्यालय में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट