पेट्रोल डीजल 31 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में कीमतें अधिक
- UP Petrol Diesel Price Today 31 October: यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में आज यानी 31 अक्टूबर दिन रविवार को तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसका असर आम जनता पर पड़ा है.

लखनऊ. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी आने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ में आज यानी 31 अक्टूबर 2021, दिन रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की दामों में इजाफा किया है. लखनऊ में पेट्रोल 106.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.54 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. अक्टूबर के महीने में 24वीं बार कीमतों में इजाफा हुआ है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, वाराणसी में पेट्रोल के दाम 107.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 106.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 109.28 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 105.97 रुपये तथा डीजल 98.27 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. साथ ही कानपुर में पेट्रोल 105.92 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
नवंबर से IAS PCS अफसर ट्रांसफर के लिए योगी सरकार को लेनी होगी अनुमति, जानिए वजह
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 106.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 106.33 रुपये जबकि डीजल 98.63 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है.
योगी सरकार दिवाली पर स्कूल के बच्चों को भी करेगी खुश, ऐसे होगा लाभ
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में होने वाले बदलाव को तेल कंपनियां वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. आप भी घर पर बैठे हुए अपने सिटी या अन्य किसी शहर के तेल का भाव जानना चाहते है तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें. एसएमएस के द्वारा आपके रेट की जानकारी मिल जाएगी. डीलर कोड की सूची इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ पहुंचीं स्मृति ईरानी, बोलीं- BJP महिलाओं के लिए काम करती है
लखनऊ के 10 बड़े निजी अस्पताल सील, इस मनमानी के कारण प्रशासन ने लटकाया ताला
IPL 2022 के लिए लखनऊ टीम है तैयार, इन 3 प्लेयर्स में से एक को मिलेगी कप्तानी!
Lucknow Bus Conductor Recruitment: लखनऊ में बस कंडक्टर पद पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन