पेट्रोल डीजल 4 अप्रैल का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव
- UP Petrol Diesel Price Today 4 April: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 4 अप्रैल, 2021 दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. 30 मार्च को आखरी बार तेल के दामों में गिरावट हुई थी.
_1617499790182_1617499794376.jpg)
लखनऊ: जनवरी और फरवरी महीने में तेल के दामों में लगातार इजाफा होने के बाद मार्च महीने में तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा और वाराणसी में आज यानि 4 अप्रैल 2021, दिन रविवार को तेल के दाम स्थिर बने हुए है. आज लखनऊ में पेट्रोल 88.85 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 81.27 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. 30 मार्च को आखरी बार तेल के दामों में गिरावट हुई थी.
घरेलू तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 88.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. मेरठ में पेट्रोल 88.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.95 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो वहीं गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 88.86 रुपये और डीजल 81.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 88.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.96 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. बता दें कि पिछले 10 दिनों में तीन बार तेल के दामों में कमी हुई है.
कांग्रेस ने 17 जिलों के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट
वाराणसी में पेट्रोल 89.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इलाहाबाद में आज पेट्रोल 88.87 रुपये और डीजल 81.31 प्रति लीटर पर बिक रहा है. तेल के दाम नहीं बढ़ने से आम आदमी को राहत मिली है.
घर की छत से बरामद हुआ 3 महीने के मासूम का शव, पिता पर हत्या का शक, पूछताछ जारी
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
खुशखबरी! रेलवे लाया लंबे रुट पर वेटिंग टिकट वालों के लिए खास प्लान, जानें डिटेल
देखभाल नहीं की तो बुजुर्ग मां-बाप प्रॉपर्टी वापस ले सकेंगे, नए कानून की तैयारी
अन्य खबरें
कांग्रेस ने 17 जिलों के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट
घर की छत से बरामद हुआ 3 महीने के मासूम का शव, पिता पर हत्या का शक, पूछताछ जारी
राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता मर्डर केस में यूपी STF को कामयाबी, शूटर अरेस्ट
लखनऊ में शनिवार को कोरोना के 1041 नए मामले, 6 कोविड संक्रमितों की मौत