पेट्रोल डीजल 4 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में बढ़े दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 4 February: यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 4 फरवरी, 2021 दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है.

लखनऊ. यूपी में पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. आज 4 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 85.85 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 77.19 रुपये प्रति लीटर है. पिछले 6 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
ताजनगरी आगरा में पेट्रोल का दाम 85.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.88 रुपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में आज पेट्रोल का भाव 85.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.23 प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल का दाम 85.58 प्रति लीटर और डीजल का भाव 76.86 प्रति लीटर है.
CM योगी का निर्देश- हर मंडल में सैनिक स्कूल खोलने के लिए केन्द्र को भेजें प्रस्ताव
तेल कंपनियों के अनुसार गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत 85.86 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 77.19 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में आज पेट्रोल का रेट 86.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 77.81 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. कानपुर में आज पेट्रोल की कीमत 85.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 76.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
खनन घोटाला: पूर्व IAS सत्येन्द्र सिंह के 9 ठिकानों पर CBI की रेड
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश किया है. पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया गया है. पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4.00 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है. हालांकि, इस सेस का अतिरिक्त भार तेल उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. निर्मला सीतारमण ने बताया कि बेसिक एक्साइज ड्यूटी और एडीशन एक्साइज ड्यूटी के रेट को सरकार ने कम कर दिया है. इसके चलते तेल उपभोक्ताओं पर कोई अतरिक्ति भार नहीं पड़ेगा.
अन्य खबरें
ट्रक ड्राइवर मारपीट केस: पेश हुए मोहसिन रजा, गवाहों की गैर हाजिरी पर कोर्ट सख्त
PM मोदी के भाई लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे, अनशन की दी चेतावनी, जानें वजह
केन्द्र सरकार की तरह UP सरकार पेश करेगी पेपरलेस बजट, विधायकों को दिए जाएंगे टैबलेट
UP के यूनिवर्सिटी में 10 जुलाई से नया सेशन,शैक्षिक सत्र 2021-22 का कैंलेंडर जारी