पेट्रोल डीजल 4 जुलाई का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में फिर बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 6:54 AM IST
  • UP Petrol Diesel Price Today 4 July: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में तेल के दामों में इजाफा हुआ. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. 
लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में आज पेट्रोल और डीजल का रेट. ( फाइल फोटो )

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में रविवार यानी आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का रेट 89.75 रुपये प्रति लीटर है. गोरखपुर में आज पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद 96.67 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 89.60 रुपये प्रति लीटर है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आगरा में आज पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. मेरठ में पेट्रोल की कीमत 96.31 रुपये है जबकि डीजल का भाव 89.42 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की बंपर जीत से गदगद CM योगी, कही ये बात

वहीं, वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 97.38 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 90.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपये जबकि डीजल का रेट 89.76 प्रति लीटर है.

बता दें कि जुलाई महीने में अभी तक एक बार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. तेल की कीमतें पूरे प्रदेश में कल स्थिर थी. आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. इससे पहले मई और जून महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी. तेल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ रही है. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है.

लंदन के बिग बेन के तर्ज पर बिना सहारे के बना है 67 मीटर ऊंचा लखनऊ का घंटाघर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें