पेट्रोल डीजल 4 मई का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर में बदले तेल की कीमत
- UP Petrol Diesel Price Today 4 May: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज 4 मई, 2021 दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. पेट्रोल 12 पैसे तो डीजल 18 पैसे महंगा हुआ है.

लखनऊ. इस साल जनवरी और फरवरी महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन मार्च और अप्रैल के महीने में तेल के दाम में कुछ गिरावट भी हुई थी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा और वाराणसी में आज 4 मई, 2021 दिन मंगलवार को तेल के दामों में परिवर्तन हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल 88.84 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 81.13 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. प्रदेश में आज तेल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, कानपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.56 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 80.98 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है. तो आगरा में तेल की कीमते बढ़ने से पेट्रोल 88.60 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 81.00 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वही वाराणसी में पेट्रोल का दाम बढ़की 89.42 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 81.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा मेरठ में आज पेट्रोल 88.57 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 80.98 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक्री हो रही है.
सावधान! रेमडेसिविर की जल्दबाजी में ना हो जाए ठगी, ऐसे हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड
वही इलाहाबाद में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.86 रुपये और डीजल 81.34 प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 88.85 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
यूपी में सस्ती हो गई शराब, अब इतने कम दाम में मिलेगी बोतल, जानें रेट लिस्ट
अन्य खबरें
कोरोना के मामलों में जल्द आएगी कमी, जानें कब लखनऊ, कानपुर को मिलेगी राहत
लखनऊ जिलाधिकारी ने गठित की टीम-9, करेंगे कोरोना मरीजों की मदद
CM योगी का आदेश, कोरोना मरीजों के लिए RML लखनऊ में बढ़ेंगे 100 कोविड बेड
जब फोन पर लखनऊ जिलाधिकारी बोले 'मैं DM बोल रहा रहा हूं', हैरान रह गए कोरोना मरीज