पेट्रोल डीजल 5 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में फिर बढ़े तेल के दाम

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 6:11 AM IST
  • UP Petrol Diesel Price Today 5 October: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 5 अक्टूबर दिन मंगलवार को तेल के दामों में फिर से इजाफा हुआ हैं. राज्य में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हो गया है.
लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में आज पेट्रोल और डीजल का रेट. (फाइल फोटो)

लखनऊ. साल 2021 की शुरुआत से सरकारी तेल कंपनियां देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रही हैं. दामों में बढ़ोत्तरी का असर आम आदमी के जेब पर पड़ने लगा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 5 अक्टूबर 2021, दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर  इजाफा हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल 99.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. राज्य में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ हैं. वैश्विक स्तर पर तेल दामों में नरमी के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगतार इजाफा देखने को मिल रहा हैं.

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, कानपुर में पेट्रोल 99.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 100.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. आगरा में आज पेट्रोल 99.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 99.45 रुपये तथा डीजल 91.23 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.

हिरासत में प्रियंका गांधी बोलीं- UP के लिए आवाज उठाने में मायावती, अखिलेश नाकाम रहे

गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 99.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 99.81 रुपये जबकि डीजल 91.58 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें