पेट्रोल डीजल 8 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में फिर बढ़े तेल के दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 8 October: यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में आज यानि 8 अक्टूबर दिन शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में इजाफा हुआ है. पिछले 9 दिनों में 8 बार तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है. आम जनता के जेब पर बढ़ोत्तरी का असर पर पड़ने लगा है.

लखनऊ. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी आने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी तेल कंपनी ने आज यानि 8 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया हैं. राज्य में आज पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया है जिसके बाद लखनऊ में पेट्रोल 100.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.55 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. 4 अक्टूबर को छोड़कर 30 सितंबर से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. दामों में बढ़ोत्तरी से आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है.
तेल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद वाराणसी में पेट्रोल के दाम 101.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 100.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 100.32 रुपये तथा डीजल 92.29 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. साथ ही कानपुर में पेट्रोल 100.28 रुपये और डीजल 92.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. सभी आकड़े सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक है.
लखीमपुर खीरी कांड जांच सुपरविजन कमिटी के चीफ अब UP पुलिस के DIG होंगे, पहले थे ASP
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 100.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 100.68 रुपये जबकि डीजल 92.64 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ में सिख नेता का कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर, दंगाइयों से नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति
लखनऊ में फल के दाम नहीं कम करने पर महिला ने दुकानवाले को मारा चाकू, गिरफ्तार
लखनऊ के समर्पण वृद्धाश्रम से वृद्ध दंपति को निकाले जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक