अजीत सिंह हत्याकांड: UP पुलिस ने घोषित की शूटरों के मददगार अंकुर व बंधन पर इनाम
- लखनऊ के विभूतिखंड में अजीत सिंह की हुई हत्याकांड में शामिल दो आरोपीयों के ऊपर यूपी पुलिस ने इनाम की घोषणा कर दी है. दोनों आरोपी का नाम अंकुर और बंधन है. जिनपर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.
_1610853009580_1610853016511.jpg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में हुए अजीत सिंह के हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों के ऊपर इनाम की घोषणा कर दी है. ये दोनों आरोपी आजमगढ़ के अंकुर और बंधन बताये जा रहे है जिपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए इनाम रखा है. दोनों की तलाश में लखनऊ पुलिस ने पडोसी राज्यों से लेकर मुंबई तक छापेमारी कर चुकी है. जिसमे बाद भी दोनों अभी तक पुलिस के पकड़ में नहीं आ पाए है. पुलिस अब दोनों के सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए कोर्ट में अर्जी भी देने जा रही है.
आपको बता दे कि बिते 6 जनवरी को अजीत सिंह को गोली मारकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी. जिसमे शामिल शूटर गिरधारी ने खुद को दिल्ली में गिरफ्तार करवा लिया था. यूपी पुलिस ने इस वारदात को अंजाम दिलाने और शूटरों की मदद करने के आरोप में प्रिंस और रेहान को पहले ही हिरासत में ले चुकी है. दोनों से पुलिस बाकि के तीन शूटरों के बारे में पूछताछ कर रही है. जिससे उनका पता लगते ही उन्हें भी जल्द पकड़ा जा सके.
UP शिक्षक भर्ती: सहायक अध्यापक पद के अभ्यर्थियों को CM योगी बाटेंगे नियुक्ति पत्र
पुलिस को अंकुर और बंधन के बारे में सीसीटीवी कैमरे फुटेज से पता चला था. जिसमे दोनों बदमाश लाल डस्टर गाड़ी से आए थे. जिनके बारे में प्रिंस ने बताया था. प्रिंस ने पुलिस को यह भी बताया कि गाड़ी में उस वक्त घायल मोहर सिंह और अजीत की महिला मित्र भी बैठी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने अजीत की महिला मित्र को हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ कर रही है.
अन्य खबरें
लखनऊ सीजी सिटी में बनेगा आईटीबीपी का पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय, LDA देगा जमीन
लखनऊ: सोमवार को टीकाकरण पर असमंजस, नई तारीख तय नहीं कर पाए अधिकारी
शादी के 1 महीने बाद पति ने फांसी लगाई, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार में आग
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर बम फटने से दहशत, 3 अज्ञात के खिलाफ FIR