UP lucknow weather forecast: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, बढ़ने लगा बाढ़ का खतरा
- यूपी के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. वाराणसी में वरुणा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोग पलायन करने लगे हैं. यूपी में 9 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावनाएं हैं.

लखनऊ. मानसून सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी कर दिया है. आने वाले 24 घंटो में यूपी समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि राज्य में 9 अगस्त तक बारिश का सिलसिला चालू रहेगा. शुक्रवार को भी लखनऊ समेत बलिया, देवरिया, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर और मथुरा में झमाझम बारिश हुई. पूरे दिन मौसम ठंडा रहा.
मौसम विभाग ने यूपी के मेरठ, प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, हाथरस, आगरा, वाराणसी, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, मऊ, बलिया, बनारस समेत औरैया जिले में भी भारी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही लोगों को घरों में रहने और आकाशीय बिजली से बचने के लिए लगातार चेतावनी दी जा रही है. कुछ दिनों तक राज्य में काले बादल छाए रहेंगे.
साइकिल यात्रा के दौरान अखिलेश यादव बोले- BJP झूठे वादे करने और वादों से पलटने में नंबर वन
यूपी में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है जिससे वरुणा नदी के किनारे इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. नदी किनारे बसे लोगों के घरों में बाढ़ का पानी जाने लगा तो वहां से लोग पलायन करने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ने लगा है. यूपी के वाराणसी, लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में बाढ़ बढ़ने की आशंका है.
अन्य खबरें
अनस ने अमन बन प्रेम जाल में फंसाया, बाप-भाई के साथ मिल गैंगरेप, भागने लगी तो...
ट्रांसफर पर बौखलाया सिपाही, हेड कांस्टेबल से बोला- एक्सीडेंट करने में हूं माहिर
NEET 2021: EWS कोटा उम्मीदवार को मिलेगा 10% का आरक्षण, इतनी हो परिवार की सालाना इनकम
दो दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच कर रहे ED को ऑफिस के लिए नहीं मिल रही जगह