UP lucknow weather forecast: जानें कल लखनऊ के मौसम का हाल, मेघ गर्जन साथ हल्की बारिश के आसार

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Jul 2021, 9:21 PM IST
  • राजधानी लखनऊ में बुधवार यानी 21 जुलाई को मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश के आसार.
  • मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 22 जुलाई तक लखनऊ समेत कई जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान.
UP lucknow weather forcast: जानें लखनऊ मौसम का हाल मेघ गर्जन साथ हल्की बारिश के आसार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार अंबरीश हो रही है. जिसके चलते वहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यही हाल राजधानी लखनऊ के भी है. लखनऊ में पिछले 18 जुलाई से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी यूपी के राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में 18 जुलाई से 22 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी पहले ही दे चुकी है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार बुधवार यानि 21 जुलाई को भी लखनऊ में वर्षा होने का पूर्वानुमान है. 

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आम तौर पर दिनभर काले बादल आसमान में छाए रहेंगे. इसके साथ ही वह कुछ समय के लिए मेघ गर्जन के साथ बारिश या हल्की बौछार पड़ सकती है. इसके साथ ही हल्के तूफान के आने की भी संभावना है. जिसकी गति 14 किमी/घंटा से 17 किमी/ घंटा हो सकती है. इसके साथ ही दिनभर हवा के हल्के झोंके भी चलने की आशंका है. जिसमें आद्रता भी हो सकती है. 

शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों का CM आवास चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने पीटा

इसके अलावा मौसम विभाग के माने तो 21 जुलाई को लखनऊ में 3 मिमी से 5 मिमी तक बारिश हो सकती है. लखनऊ के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बुधवार को बारिश होने का पूर्वानुमान है. साथ ही सोमवार को यूपी के प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ और आगरा में भी हल्के मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें