Lucknow weather forecast: झमाझम बारिश में भीगा लखनऊ, कल भी तेज बारिश के आसार
- राजधानी लखनऊ में कल यानी 22 जुलाई को भी तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला शुक्रवार 23 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है. लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी बुधवार को भी भारी बारिश के चलते लखनऊ की सड़कों पर जलजमाव हो गया. पूरे दिन काले बादल छाए रहे जिसके चलते धूप के दर्शन नहीं हुए. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ में बारिश का सिलसिला शुक्रवार 23 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है. कल 21 जुलाई को भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम ठंडा रहेगा साथ ही हवाओ का रुख भी बदलेगा.
बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी के कई इलाकों में और पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में सामान्य बारिश हुई या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान लखनऊ समेत यूपी के सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.
लखनऊ में कोरोना के कारण अनाथ 346 बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
बीते दो दिन से लगातार बारिश की वजह से लखनऊ समेत यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, आगरा, मेरठ में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. इन सभी जगहों में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी देखी गई. मौसम विभाग लगातार लोगों को आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है. तेज हवा के चलते वाहनों का कम प्रयोग करने के लिए भी लोगों को कहा जा रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी बुधवार को भी भारी बारिश के चलते लखनऊ की सड़कों पर जलजमाव हो गया. पूरे दिन काले बादल छाए रहे जिसके चलते धूप के दर्शन नहीं हुए. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ में बारिश का सिलसिला शुक्रवार 23 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है. कल 21 जुलाई को भी भारी बारिश को आशंका जताई जा रही है. मौसम ठंडा रहेगा साथ ही हवाओ का रुख भी बदलेगा.
बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी के कई इलाकों में और पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में सामान्य बारिश हुई या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान लखनऊ समेत यूपी के सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.
लखनऊ में कोरोना के कारण अनाथ 346 बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
बीते दो दिन से लगातार बारिश की वजह से लखनऊ समेत यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, आगरा, मेरठ में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. इन सभी जगहों में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी देखी गई. मौसम विभाग लगातार लोगों को आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है. तेज हवा के चलते वाहनों का कम प्रयोग करने के लिए भी लोगों को कहा जा रहा है.
|#+|
अन्य खबरें
गुरूवार को कैसा रहेगा आगरा में मौसम, होगी बारिश या निकलेगी धूप, जानें
अयोध्या का 'चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग' नेशनल हाईवे घोषित, गडकरी ने कहा...
गांव से लेकर सड़क और अस्पतालों पर UP कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले, पढ़ें
JDU के पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का निधन, CM नीतीश, राज्यपाल ने जताया दुख