UP Weather Forecast: यूपी के पूर्वी जिलों में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

Smart News Team, Last updated: Sun, 22nd Aug 2021, 7:35 PM IST
  • मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. साथ ही यह भी बताया कि पूर्वी इलकों के कई जिलों में तेज बारिश के साथ हवाएं भी चल सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह दी है.
UP Weather Forecast यूपी के पूर्वी जिलों में 22-25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी (ANI Photo)

लखनऊ. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. साथ ही मौसम विभाग यूपी के पूर्वी इलाकों में 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी हैं. जिसे देखते हुए वहां के लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की गुजारिश की गई है. आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार राजधानी लखनऊ में 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक तेज बारिश के आसार है. वर्षा के साथ ही वज्रपात की होने के  ही पूर्वानुमान है. 

साथ ही कानपुर में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते मौसम विभाग ने दिन में एक या दो बार बूंदाबांदी या बारिश होने आशंका जताई है. वहीं मेरठ में भी कानपुर की तरह 25 अगस्त तक मौसम के बने रहने का आसार है. मेरठ मौसम विभाग के अनुसार बिजली चमकने के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही प्रयागराज में भी 25 अगस्त तक आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. जिनके छलते दिन में एक या दो बार बौछार के साथ वर्षा हो सकती है. 

पूर्व CM कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन को लखनऊ पहुंचे PM मोदी, 113 मिनट में ही दिल्ली वापसी

इसके अलावा गोरखपुर में तो 26 अगस्त तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर में 23 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने वहां के लोगों से बारिश के समय घर से नहीं निकलने की सलाह दी है. वहीं वाराणसी में दिनभर काले बादल आसमान में मंडराते रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार दिन में एक या दो बार बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें