आयकर विभाग का सपा नेता मनोज यादव के घर छापा, लगातार तीसरे दिन पड़ी रेड
लखनऊ (मैनपुरी). उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आयकर विभाग की टीम ने 18 दिसंबर की सुबह आरसीएल ग्रुप के मालिक, राजकीय ठेकेदार सपा नेता मनोज यादव के आवास पर छापा मारा है. शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के बंसी गोहरा मोहल्ला में सपा नेता मनोज यादव का आवास है. शनिवार सुबह करीब सात बजे करीब 12 गाड़ियों से आयकर अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया. फिलहाल लगातार जांच चल रही है. सपा नेता के आवास के अंदर-बाहर काफी पुलिस फोर्स तैनात है. किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है. जांच कितने समय तक होगी अभी कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बोल रहा है.
मऊ में हंगामा
लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है. वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर छापेमारी की गई. छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. बावल बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है.
सावधान! पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खरीदा प्लॉट कहीं अवैध तो नहीं, डिटेल में जानें
भारी पुलिस फोर्स तैनात
मनोज यादव RCL ग्रुप के मालिक हैं. उनके घर के बाहर तड़के 12 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची. घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. कई घंटे लगातार अधिकारीयों ने पूछताछ की.
छापेमारी के दौरान क्या बोले मनोज यादव
छापेमारी के दौरान RCL ग्रुप के मालिक मनोज यादव गेट के अंदर से ही मीडिया के सवालों के जवाब में कुछ बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में लोग जानते है कि क्यों और कैसे होता है. हमसे बेहतर पब्लिक समझती है कि छापा कहां और क्यों हो रहा है? इसलिये इसमें मुझे ज्यादा कुछ बोलने की जरुरत नहीं है. ये सरकारी प्रक्रिया है लेकिन एकतरफा हो रही है. वो अलग बात है कि कोई चोरी-डकैती नहीं की गई है. जो प्रक्रिया करवा रहे हैं उनको करवाने दो. शायद थोड़ी खुशी उनको भी मिल जाए.
उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से मैनपुरी जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों में सबसे ज्यादा टैक्स मैं देता हूं और सभी ऑन डॉक्यूमेंट प्रूव्ड है. इस बीच मनोज यादव को जांच के समय घर के बाहर गेट तक मीडिया को बयान देते ही अधिकारी सक्रिय हो गए और उन्हें तुरंत घर के अंदर ले गए. इसी बीच पुलिस भी गेट से मीडिया को हटाने का काम करने लगी.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 20 दिसंबर रेट: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में नहीं बढ़े सोना-चांदी के दाम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले,- योगी सरकार के पांच साल महज ट्रेलर, असली फिल्म अभी बाकी है
IPL Lucknow: केएल राहुल कप्तान तो राशिद खान बनेंगे लखनऊ IPL टीम के उपकप्तान !
रिसर्च में खुलासा, Omicron के खिलाफ दुनिया के सभी वैक्सीन फेल, केवल ये दो कारगर