लखनऊ में पंकज त्रिपाठी की 'कागज' का प्रीमियर, देखने पहुंचे योगी के मंत्री
- पंकजा त्रिपाठी की फिल्म कागज का लखनऊ के नोवेल्टी सिनेमा हॉल में प्रीमियम किया जा रहा है. जिसमे योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और फ़िल्म अभिनेता व निर्माता सतीश कौशिक देखने के लिए शामिल हुए.

लखनऊ. पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज गुरुवार को जी5 (Zee5) पर रिलीज किया गया है. वहीं इस फिल्म का यूपी के लखनऊ में प्रीमियम भी रखा गया है. जो नॉवेल्टी सिनेमा हॉल में दिखाया जा रहा है. जिसे देखने के लिए यूपी के भाजपा सरकार मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी पहुंचे है. साथी ही फिल्म के प्रीमियम पर इस फिल्म के डायरेक्टर और अभिनेता सतीश कौशिक भी कागज फिल्म के प्रीमियम में शामिल हुए है.
इस कागज फिल्म की कहानी सत्य घटनाओ से प्रेरित बताई जा रही है. ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जिसे कागजातों में मृतक दिखा दिया जाता है. जिसके बाद वह अपनी पूरी जिंदगी ये साबित करने में लगा देता है की वह जिन्दा है और वह सफल भी होता है, लेकिन उसे ये सब करने में करीब 18 का समय लग जाता है. अब सी फिल्म में वह किस तरह से अपने आपको जीवित साबित करता है. ये तो फिल्म देखने पर ही जाना जा सकता है.

PM नरेंद्र मोदी से मिले CM योगी, कोरोना वैक्सीन समेत अहम मुद्दों पर की बातचीत
बात करे इस फिल्म के कास्ट की तो सबसे पहले नाम आता है पंकज त्रिपाठी का. उन्होंने ने इस फिल्म में मुख्य किरदार भारत लाल का अभिनय किया है. वहीं इनकी पत्नी रुकमणी का किरदार मोनल गज्जर ने निभाया है. वहीं इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले सतीश कौशिक ने इस फिल्म में वकील साधोराम की भूमिका बेहतरीन तरिके से निभाई है. साथ ही इस फिल्म में मंत्री अशरफी देवी का किरदार मीता वशिष्ट ने किया है. तो वही विधयक जगपाल सिंह की भूमिका को अमर उपाध्याय ने निभाया है. साथ ही इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म कंपनी ने किया है.

अन्य खबरें
लखनऊ: शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने की 'थैला बैंक' की शुरआत
लखनऊ: कुख्यात अंजीत लंगड़े की हत्या के बाद साथी मोहर सिंह ने कराई 6 लोगों पर FIR
लखनऊ में गोलियों की बरसात, मुख्तार अंसारी के गुर्गे कुख्यात अजीत लंगड़े की हत्या
ABVP ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में निकाला जुलुस, प्रशासन को सोशल मीडिया से हुई जानकारी