राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के सिद्धार्थनाथ, बोले- कबीर का यह दोहा सुन लेते तो...
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लोकतंत्र में बहस और असहमति के महत्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्यूशन लेने के ट्वीट के बाद बीजेपी नेता उनपर लगातार तंज कस रहे है. इसी को लेकर यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.

लखनऊ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधने वाले ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता भड़क गए है. बीजेपी नेता अब राहुल गांधी के ऊपर तंज कसने लगे है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी के ऊपर तंज कसा है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कबीर के एक दोहे को ट्वीट करके कटाक्ष किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप यह दोहा सुन लेते और समझ लेते तो आपकी पार्टी का यह हाल नहीं होता.
यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ट्वीट कर लिखा कि बुरा जो देखने मैं चला, बुरा न मिलिया कोय. जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए लिखा कि काश राहुल गांधी जी कबीर दास का यह दोहा अगर आप सुन लेते और समझ लेते तो आपका और आपकी कांग्रेस पार्टी का यह हाल नहीं होता.
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) December 14, 2021
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।।
काश राहुल गांधी जी कबीर दास का यह दोहा अगर आप सुन लेते और समझ लेते तो आपका और आपकी कांग्रेस पार्टी का यह हाल नहीं होता। pic.twitter.com/2SjHeTcLMR
17 दिसंबर को होगी निषाद पार्टी की सरकार बनाओ अधिकार पाओ रैली, BJP के बड़े चेहरे होंगे शामिल
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बहस और असहमति के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को ट्यूशन लेने की सलाह का एक ट्वीट किया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व- इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत है. राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद ही बीजेपी के कई नेता उनपर हमलावर है.
अन्य खबरें
अहमदाबाद की वजह से लखनऊ की IPL टीम भी नहीं खरीद पा रही खिलाड़ी, जानिए क्यों
डबल मर्डर केस के आरोपी को स्पेशल सेल ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, डेढ़ साल से था फरार
लखनऊ में अपराधियों का आतंक, कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में भर्ती