UP: मंत्री स्वाति सिंह का आडियो वायरल, कहा- पति करता है मारपीट, मेरे साथ गलत हुआ
- योगी सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह का एक आडियो वायरल हो रहा है. ओडियो में स्वाति सिंह पति दयाशंकर सिंह पर बदसलूकी, मारपीट व जमीन हड़पने का आरोप लगा रही है. वह एक शख्स से बात कर रही है. वह कहती हैं कि उनका पति दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करता है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के कई दावे करती है. महिला सुरक्षा पर हमेशा योगी सरकार एक्शन मोड पर रहती है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके मौजूदा सरकार में मंत्री ही असुरक्षित है. ये हाल है योगी सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह का. जिसका हाल ही में एक ओडियो वायरल हुआ है. ओडियो में स्वाति सिंह पति दयाशंकर सिंह पर बदसलूकी, मारपीट व जमीन हड़पने का आरोप लगा रही है. वह एक शख्स से बात कर रही है. वह कहती हैं कि उनका पति दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करता है. हालांकि, हिन्दुस्तान स्मार्ट इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
स्वाति सिंह कथित तौर पर एक शख्स से बात कर रही हैं. वह कहती हैं कि 'आप मुझे वह पेपर वगैरा सब दे दीजिए. दयशंकर को पता ना चले कि मेरे से आपकी बात हुई है. क्योंकि ये दयाशंकर जी धर्मेंद्र जी सब... क्या बोलूं. मैं तो भगवान से कहती हूं कि मेरे साथ बहुत गलत हो गया, ऐसे व्यक्ति से मेरी शादी हुई है, जिसकी भरपाई तो मैं कर ही नहीं सकती हूं. यह दयाशंकर सिंह और उनके भाई को ना पता लगे.'
यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल
सरोजिनी नगर विधानसभा सीट के लिए पति पत्नी में छिड़ी जंग
बता दें कि स्वाति सिंह के मंत्री बनने से पहले ही दोनों के रिश्ते खराब थे. दयाशंकर के एक करीबी बताते हैं कि साल 2008 में स्वाति ने पति दयाशंकर के खिलाफ मारपीट की एफआईआर भी दर्ज कराई थी. जानकारी हो कि अभी खबर थी कि स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के बीच लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट के लिए भी जंग छिड़ी हुई है. यहां से योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह टिकट की दावेदार हैं तो उनके पति और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस समय पत्नी स्वाति सिंह इस सीट से विधायक हैं और योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव : BJP से अलाएंस न होने पर JDU अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को कह दी बड़ी बात
यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल
Sarkari Naukari: UP पुलिस में 26000 कॉन्स्टेबल भर्ती,12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई
संबित पात्रा का अखिलेश पर हमला, बोले- जिन्ना से जो करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इंकार