सपा सरकार तो बन नहीं रही इसलिए अखिलेश अब लगवा लेंगे 'बीजेपी' का टीका: मोहसिन रजा
- यूपी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा है कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार तो बनने वाली नहीं है. इसलिए अखिलेश यादव अब भाजपा का टीका ही लगाएंगे. आज यानि मंगलवार को अखिलेश यादव ने कोरोना टीका लगवाने की बात कही थी.
_1623138327035_1623138331585.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज, मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को कहा है कि राज्य में अब समाजवादी पार्टी की सरकार तो बनने वाली नहीं है. इसलिए अखिलेश यादव अब बीजेपी का टीका लगाएंगे. अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कोरोना टीका लगवाने की बात कही थी. कल सपा नेता एवं अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवाया था.
मंत्री मोहसिन रज़ा ने अखिलेश यादव ने पहले बयान को याद करते हुए कहा, कि पहले अखिलेश कहते थे कि हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे जब हमारी सरकार आएगी तो हम वैक्सीन लगवाएंगे. लेकिन अब वह अपनी ही बात से मुकर गए. मंत्री मोहसिन रजा ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, कल नेता जी ( मुलायम सिंह यादव ) ने वैक्सीन लगवा कर अखिलेश यादव जी को संदेश दे दिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार तो आने वाली है नहीं इसलिये वैक्सीन लगवा लो.
Video: मोहसिन रजा बोले- सपा सरकार तो बन नहीं रही इसलिए अखिलेश अब लगवा लेंगे 'बीजेपी' का टीका#lucknow #vaccination @Live_Hindustan pic.twitter.com/eSBlw4XGLV
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) June 8, 2021
उन्होंने कहा, जो वैक्सीन मा० प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने लोगों के लिए वरदान स्वरूप बनायी है. उससे अखिलेश यादव के बयान ने कुछ लोगों के लिये श्राप बना दिया है. मंत्री रजा ने कहा, जिस तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश जी और समाजवादी पार्टी को भाजपा की वैक्सीन लगी थी उसी तरह 2022 चुनाव में दूसरी डोस भी आपको लगेगी.
अन्य खबरें
अनलॉक पर फैसला कोविड एक्टिव मामलों की रिपोर्ट आने पर ही होगा: लखनऊ DM
लखनऊ, मेरठ समेत UP के सभी जिले अनलॉक, नाइट कर्फ्यू फिलहाल रहेगा जारी
लखनऊ में राशन की किल्लत से लोग परेशान, 90% दुकानों में नहीं पहुंचा गेहूं-चावल