यूपी में एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों के पद खाली, इस साल होंगी भर्तियां

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 6:34 PM IST
  • इस साल उत्तर प्रदेश सरकार ने एक लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरियों के खाली पद के लिए भर्ती शुरू करने का ऐलान किया है. इसके लिए प्रशासन ने भर्ती एजेंसियों और विभागों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
UP में आने वाली है नौकरी की बहार, योगी सरकार में हजारों पद की भर्ती, जानें डिटेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार युवाओ के लिए रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए एक साथ कई मोर्चों पर काम कर रही है. हमारा मिशन रोजगार तय की हुए रणनीति के तहत चल रहा है. इसके लिए हम एक ओर कारोबार के नए स्टार्टअप शुरू करने पर जोर दे रहे हैं तो दूसरी ओर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को एक समूह में करीब 50 हज़ार खाली पदों पर भर्ती करने के लिए कहा गया है.

चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया के काम में तेजी लाने के लिए सेवा आयोग की तर्ज पर द्विस्तरीय प्रणाली को अपनाने को फैसला किया है. इस तरह बेसिक शिक्षा परिषद में तकरीबन 50 हज़ार से ज़्यादा शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार शिक्षामित्रों को भर्ती का एक और मौका देगी और इसकी कार्रवाई को जल्द आगे बढ़ाएगी.

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से फोन डेटा है खतरे में, जानें पूरा मामला

चयन आयोग माध्यमिक शिक्षा में भी तकरीबन 20 हजार से अधिक पदों पर भी चयन करेगा. सरकार ने इस साल 8000 अधिक पदों पर चयन करेगा. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने भी नई भर्तियां करने का फैसला किया है. इसके अलावा कौशल विकास मिशन ने भी इस साल पांच लाख से अधिक परंपरागत शिल्पकारों और युवाओं को रीक्विजिशन ऑफ प्रायर लर्निंग और शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के तहत व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण देने की रणनीति बनाई गई है.

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से शुरू होगा धन संग्रह, कूपन जारी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें