UP पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों पर सम्पन्न हुआ मतदान, सोमवार को काउंटिंग

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Jun 2021, 10:54 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के पंचायत उपचुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गए. इस उपचुनाव में 67.74% फीसद वोट पड़ा है. इस उपचुनाव की मतगणना सोमवार 14 जून को होगी.
UP पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों पर सम्पन्न हुआ मतदान, सोमवार को काउंटिंग

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में खाली रह गए पदों पर शनिवार को मतदान हुआ. जिसमें सभी की सहभागिता से कुल 67.74% फीसद वोट पड़ा है. जिसकी गिनती सोमवार 14 जून को होगी. जिसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. दरअसल पंचायत चुनाव के दौरान कई पदों पर किसी ने नामांकन नहीं भरा तो कई पदों पर प्रत्याशियों की मौत हो गई थी. जिसके कारण यह पद रिक्त रह गए. जिन्हें दोबारा भरने के लिए उपचुनाव किया गया है. जिसके तहत कुल 8321 पोलिंग बूथों पर शनिवार को मतदान हुआ. 

यूपी पंचायत उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि खाली रग गए पदों के लिए 2,53,032 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. जिसमें एक जिला पंचायत सदस्य, 44 क्षेत्र पंचायत सदस्य 26 ग्राम प्रधान और 2,06,941 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए थे. वहीं 6 जिला पंचायत सदस्य, 137 क्षेत्र पंचायत सदस्य 128 ग्राम प्रधान सदस्य और 14, 179 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर वोटिंग कराई गई है. 

लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन बनाए संबंध, अब वीडियो वायरल करने की दी धमकी

इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आगे बताया कि श्रावस्ती जिले में सिरसिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर देवमन और खैरी तराई में प्रधान पर पर कोई भी नामांकन नहीं आने पर यहां पर पड़ रिक्त रह गया है. साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य की 6384 पदों पर कोई नामांकन नहीं मिलने के कारण पद खाली रह गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें