UP पंचायत चुनावः आरक्षण पर 26 मार्च को SC में सुनवाई, उसी दिन जारी होनी है लिस्ट
- सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई होनी है. इसी दिन 26 मार्च को ही यूपी पंचायत चुनाव की फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी होनी है.

लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव में जारी आरक्षण लिस्ट के मामले में दाखिल हुई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 26 मार्च को सुनवाई होगी. इसी दिन शुक्रवार को फाइनल आरक्षण सूची जारी होनी है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आपको बता दें कि याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले पर विचार करने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार, सीताराम बिसवां के दिलीप कुमार ने वकील अमित सिंह भदौरिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनौती दी है. जिसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी है. आपको बता दें कि पहले यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची 1995 से 2015 के आधार पर जारी की थी. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पुरानी आरक्षण सूची पर रोक लगा दी थी.
UP पंचायत चुनाव : नई आरक्षण सूची को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
हाईकोर्ट ने पुरानी आरक्षण सूची पर रोक लगाते हुए 2015 के आधार पर पंचायत चुनाव कराने का फैसला सुनाया था. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए. जिसके बाद यूपी सरकार ने कहा कि वो 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने को तैयार हैं और अब उसी को आधार मानकर अंतरिम आरक्षण सूची जारी कर दी गई है.
UP पंचायत चुनाव: 2015 की तरह हो रहे आरक्षण आंवटन पर दोगुना आपत्तियां दर्ज, बदलेगी सूची
राज्य सरकार ने कहा कि इस समय आरक्षण लिस्ट पर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम चल रहा है. अब 26 मार्च को फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी होनी है और उसी दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है. ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं.
अन्य खबरें
पंचायत चुनाव को लेकर सख्त दिखे डिप्टी सीएम, कहा- कोई कानून नहीं तोड़ सकेगा
UP पंचायत चुनावः कोरोना से बचाव के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन, जानें निर्देश
UP पंचायत चुनावः राज्य निर्वाचन आयुक्त की CM योगी से मुलाकात, क्या हुई बात?
योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन में किए बदलाव, पंचायत चुनाव से पहले 56 DSP ट्रांसफर