यूपी पंचायत चुनाव: दो बार MP रहीं BJP की रीना चौधरी को सपा की पलक रावत ने हराया
- लखनऊ में सपा समर्थित उम्मीदवार ने दो बार सांसद रहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हराने के बाद जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है.

लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव 2021 का नतीजा सामने आ गया है. राजधानी लखनऊ के जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 15 से सपा समर्थित उम्मीदवार पलक रावत ने दो बार सांसद रह चुकीं रीना चौधरी को मात देकर जीत हासिल करने से सबको चौंका दिया. पूर्व सांसद पहले समाजवादी पार्टी में थीं जो बाद में भाजपा में शामिल हो गईं. अब सपा समर्थित प्रत्याशी ने ही वोटों की गिनती में उन्हें हरा दिया.
गौरतलब है कि जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 से विजयी सपा समर्थित उम्मीदवार पलक रावत ने करीब 2 हजार वोटों से दो बार सांसद रह चुकीं भाजपा उम्मीदवार रीना चौधरी को हराया. चुनाव में जीतने वाली पलक रावत को 8 हजार 834 वोट मिले जबकि हारने वाली कैंडिडेट रीना चौधरी को कुल 6 हजार 735 वोट मिले.
यूपी में सस्ती हो गई शराब, अब इतने कम दाम में मिलेगी बोतल, जानें रेट लिस्ट
दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट इस बार महिला एससी आरक्षित है, इसलिए रीना चौधरी को अनुमान था कि वे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव आराम से जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन सपा की पलक रावत ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
सावधान! रेमडेसिविर की जल्दबाजी में ना हो जाए ठगी, ऐसे हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड
अन्य खबरें
यूपी में सस्ती हो गई शराब, अब इतने कम दाम में मिलेगी बोतल, जानें रेट लिस्ट
सावधान! रेमडेसिविर की जल्दबाजी में ना हो जाए ठगी, ऐसे हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड
मोहनलालगंज में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
CM योगी की व्यापारियों से अपील, ऑक्सीजन उत्पादन के लिए करें नए प्रयोग