UP पंचायत चुनावः योगी सरकार ने की आरक्षण नियमावली जारी, रोटेशन होगा लागू
- योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों में वॉर्डों के आरक्षण के लिए गुरुवार को नियमावली जारी कर दी गई है. पंचायती विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो पद पहले से आरक्षित नहीं था, उन्हें वरीयता दी जाएगी.

लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. यूपी सरकार ने वार्डों के आरक्षण के लिए गुरुवार को नियमावली जारी कर दी है. पंचायतीराज विभाग ने गुरुवार को ऐलान किया कि इस बार पंचायत चुनाव में रोटेशन लागू किया जाएगा. जो पद पहले से आरक्षित नहीं था, उन्हें वरीयता दी जाएगी. एसीएस मनोज कुमार ने पत्रकारों से पंचायत चुनाव के बारे में बातचीत की.
यूपी पंचायत चुनाव के ग्राम पंचायतों में रोटेशन आरक्षण की नियमावली में 11वें संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. यूपी सरकार की वार्डों के आरक्षण के लिए नियमावली जारी करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पत्रकारों से बात करते हुए एसीएस मनोज कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव में रोटेशन के लिए पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड देखा जाएगा. जिला पंचायतों में 3,051 वार्ड बनाए गए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण नहीं होगा.
UP पंचायत चुनावः सहकारिता समिति का बकाया नहीं चुकाया तो नहीं लड़ पाएंगे इलेक्शन
मनोज ने बताया कि कि एससी, ओबीसी और महिला के क्रम में आरक्षण होगा. इसके लिए 20 फरवरी तक प्रस्ताव तैयार कर किया जाएगा. 2 से 8 मार्च तक आपत्ति दे सकेंगे. इस नियमावली के आधार पर ही अगले एक महीने में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों के वॉर्डों का आरक्षण तय होगा.
वरासत अभियान के तहत खतौनी में नाम दर्ज कराना आसान, हेल्पलाइन नंबर जारी
नियमावली के मुताबिक, पंचायतों मं आरक्षण रोटेशन से ही होगा लेकिन जहां तक हो सके पहले के 1995, 2000, 20210 और 2015 के चुनाव में एससी और एसटी को आवंटित हुईं जिला पंचायतें इस बार उन्हें आवंटित नहीं की जाएंगी. इसी तरह इन चुनावों में ओबीसी को दी गईं जिला पंचायतों में ओबीसी को वरीयता नहीं मिलेगी.
अन्य खबरें
पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण नीति आज, जिला पंचायत के आरक्षण कल तय होंगे
यूपी पंचायत चुनाव: योगी सरकार ने किया इलेक्शन में आरक्षण के प्रावधान में बदलाव
यूपी पंचायत चुनाव 2021 में किन 2 पदों के लिए आप नहीं दे सकते वोट, जानें क्यों?
UP पंचायत चुनावः आरक्षण नियमावली पर योगी कैबिनेट की मुहर, सरकार जारी करेगी आदेश