कांग्रेस ने 17 जिलों के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Apr 2021, 12:30 AM IST
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुहर लगाकर जिला पंचायत प्रताशियों का नाम पक्का कर दिया. यूपी पंचायत चुनाव प्रथम चरण के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी की लिस्ट जारी की है.
कांग्रेस ने 17 जिलों के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को जिला इकाइयों से समन्वय स्थापित कर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवारों के नामों पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुहर लगाकर उनका नाम पक्का कर दिया. यूपी पंचायत चुनाव प्रथम चरण के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रयागराज, रामपुर, आगरा, अयोध्या, बरेली, भदोही, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर, महोबा, सहारनपुर, संतकबीरनगर एवं श्रावस्ती जनपदों के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की घोषणा की है.

इससे एक दिन पहले बीजेपी की यूपी इकाई ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. यूपी बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए 11 जिलों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया हैं. यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए गाजियाबाद, सहारनपुर और रामपुर जिले में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

UP पंचायत चुनाव में कैंडिडेट ने कर दी अगर ये गलती तो खैर नहीं, पर्चा होगा खारिज

गाजियाबाद में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जबकि सहारनपुर में 44 सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. . इसके अलावा श्रावस्ती, रायबरेली, कन्नौज, गोरखपुर से 50 सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, कानपुर नगर 19 सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, संत कबीर नगर, चित्रकूट, महोबा से 14 सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं.

देखभाल नहीं की तो बुजुर्ग मां-बाप प्रॉपर्टी वापस ले सकेंगे, नए कानून की तैयारी

 कोविड निर्देश जारी वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को कोविड निर्देश जारी किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें