कांग्रेस ने 17 जिलों के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट
- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुहर लगाकर जिला पंचायत प्रताशियों का नाम पक्का कर दिया. यूपी पंचायत चुनाव प्रथम चरण के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी की लिस्ट जारी की है.

लखनऊ: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को जिला इकाइयों से समन्वय स्थापित कर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवारों के नामों पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुहर लगाकर उनका नाम पक्का कर दिया. यूपी पंचायत चुनाव प्रथम चरण के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रयागराज, रामपुर, आगरा, अयोध्या, बरेली, भदोही, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर, महोबा, सहारनपुर, संतकबीरनगर एवं श्रावस्ती जनपदों के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की घोषणा की है.
इससे एक दिन पहले बीजेपी की यूपी इकाई ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. यूपी बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए 11 जिलों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया हैं. यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए गाजियाबाद, सहारनपुर और रामपुर जिले में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
UP पंचायत चुनाव में कैंडिडेट ने कर दी अगर ये गलती तो खैर नहीं, पर्चा होगा खारिज
अन्य खबरें
घर की छत से बरामद हुआ 3 महीने के मासूम का शव, पिता पर हत्या का शक, पूछताछ जारी
राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता मर्डर केस में यूपी STF को कामयाबी, शूटर अरेस्ट
लखनऊ में शनिवार को कोरोना के 1041 नए मामले, 6 कोविड संक्रमितों की मौत
खुशखबरी! रेलवे लाया लंबे रुट पर वेटिंग टिकट वालों के लिए खास प्लान, जानें डिटेल