लाइव ब्लॉग

UP पंचायत चुनाव: पहले फेज का मतदान खत्म, 18 जिलों में शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग

Smart News Team, Last updated: 15/04/2021 09:01 PM IST
यूपी पंचायत चुनाव पहले फेज की वोटिंग आज.
यूपी पंचायत चुनाव पहले फेज की वोटिंग आज.

यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को हुआ. शाम 5 बजे तक 18 जिलों में 61 फीसदी वोट पड़े. कुछ छुटमुट घटनाओं को छोड़ दें तो चुनाव शांति से हुआ. यूपी के 18 जिलों में वोटिंग के लिए 51 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए थे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था जो शाम 6 बजे तक चला. आपको बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव के पहले फेज में पांच लाख से ज्यादा कैंडिडेट चुनावी रण में उतरे हैं. 

15/04/2021 06:04 PM IST

कानपुर में शाम 5 बजे तक 59.73 फीसदी वोटिंग

कानपुर में शाम 5 बजे तक 59.73 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा 64.10 प्रतिशत वोट ककवन में पड़े. वहीं कानपुर में सबसे कम 54.08 फीसदी वोटिंग बिधनू में हुई.

15/04/2021 04:19 PM IST

आगरा में पंचायत चुनाव केंद्र पर हमला, फायरिंग कर मतपेटियां लूटी

आगरा के फतेहाबाद विकासखंड में पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी घटना हो गई. रिहावली गांव के मतदान केंद्र पर गुरुवार को दोपहर में करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया. फायरिंग करते हुए भीड़ मतपेटियों को लूट कर ले गई. पुलिस मतपेटियों को लूटने वालों की तलाश कर रही है. पूरी घटना में चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.

15/04/2021 03:31 PM IST

UP पंचायत चुनाव पहले फेज में 18 जिलों में दोपहर एक बजे तक कुल 35 फीसदी मतदान हुआ

UP पंचायत चुनाव पहले फेज में 18 जिलों में दोपहर एक बजे तक कुल 35 फीसदी मतदान हुआ
15/04/2021 03:30 PM IST

कानपुर में दोपहर 3 बजे तक 46.46 फीसदी वोट पड़े

कानपुर में दोपहर 3 बजे तक 46.46 फीसदी मतदान हुआ. भीतरगांव में अबतक सबसे ज्यादा 49.62 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं सबसे कम घाटमपुर में 41.11 फीसदी मतदान हुआ.

15/04/2021 01:20 PM IST

कानपुर में 1 बजे तक 32.47 फीसदी मतदान हुआ

पंचायत चुनाव पहले फेज में कानपुर में दोपहर एक बजे तक 32.47 फीसदी वोटिंग हुई. शिवराजपुर में अबतक सबसे ज्यादा 39.99 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं घाटमुपर में सबसे कम 25.80 फीसद वोट पड़े.

15/04/2021 01:08 PM IST

कानपुर में चुनाव के दौरान दो युवक भिड़े, पसंदीदा कैंडिडेट को वोट नहीं करने से थे नाराज

कानपुर में चुनाव के दौरान दो युवक भिड़े.

कानपुर में मन मुताबिक प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर दो युवक भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर लात, चप्पल, घूसों से हमला बोल दिया. लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर गांव वालों ने वायरल कर दिया. वायरल वीडियो बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवकली गांव का बताया जा रहा है.

15/04/2021 12:19 PM IST

यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले फेज में 11 बजे तक 18 जिलों में हुई 21 प्रतिशत वोटिंग

UP पंचायत चुनाव 11 बजे तक 18 जिलों में 21 प्रतिशत वोटिंग हुई.

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले फेज में सुबह 11 बजे तक 18 जिलों में औसतन 21 फीसदी मतदान हुआ. कई जगह चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला. 

15/04/2021 12:03 PM IST

कानपुर के बिकरू में 25 साल बाद लोकतंत्र की चली हवा

गैंगस्टर विकास दुबे की मौत के बाद बिकरू में 25 साल बाद लोकतंत्र की हवा चली. बिकरू में पहली बार प्रधानी के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. उत्साह में सुबह से ही मतदाता केंद्र पर लोग आ रहे हैं. पुलिस सुरक्षा का पूरा इंतजाम किए तैनात है.

15/04/2021 11:22 AM IST

कानपुर में 11 बजे तक 19.03 फीसदी मत पड़े

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानपुर जिले में 11 बजे तक 19.03 प्रतिशत वोटिंग हुई.

15/04/2021 11:02 AM IST

आगरा के शमसाबाद की ग्राम पंचायत लुहेंटा के उप ग्राम थानापुरा में चुनाव का बहिष्कार

आगरा के शमसाबाद की ग्राम पंचायत लुहेंटा के उप ग्राम थानापुरा में लोगों ने इलेक्शन का बहिष्कार किया. सुबह से बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा है. वोटिंग सेंटर पर चुनाव का बहिष्कार करने के लिए महिलाएं और गांव वाले धरने पर बैठे हैं. ग्रामपंचायत के दूसरे बूथ गढ़ी गिरंद पर दंबंगों ने बूथ कैप्चर कर लिया है इससे ग्रामीण क्रोध में हैं. जानकारी के अनुसार गढ़ी गिरंद के प्रधान पद प्रत्याशी सोनू कंसाना ने अपने बूथ पर अन्य प्रत्याशियों के एजेंट नहीं बनने दिए. साथ ही दूसरे प्रत्याशियों के लोगों के साथ मारपीट भी की गई.

15/04/2021 10:27 AM IST

आगरा में मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह

आगरा में मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आगरा के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

15/04/2021 09:54 AM IST

कानपुर के शिवराजपुर ब्लॉक में अबतक सबसे ज्यादा मतदान

कानपुर में नौ बजे तक 8.48 मतदान हो चुका है. वहीं कानपुर के शिवराजपुर ब्लॉक में 10.67 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे कम बिधनू ब्लॉक में 6.85 मत पड़े हैं.

15/04/2021 09:26 AM IST

आगरा में सुबह नौ बजे तक नौ फीसदी मतदान

आगरा में सुबह नौ बजे तक नौ फीसदी मतदान.

आगरा में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह नौ बजे तक 9 प्रतिशत मत पड़े हैं.

15/04/2021 09:25 AM IST

कानपुर में सुबह नौ बजे तक 8.48 फीसदी मतदान

कानपुर में सुबह नौ बजे तक 8.48 फीसदी मतदान

यूपी पंचायत चुनाव के लिए कानपुर में सुबह नौ बजे तक 8.48 प्रतिशत मतदान हुआ.

15/04/2021 09:19 AM IST

कंट्रोल रूम से पल पल का अपडेट करते अफसर

कानपुर में पंचायत चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम में अफसर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

कानपुर में पंचायत चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम में अफसर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

15/04/2021 09:19 AM IST

कानपुर के बिकरू में मतदान के लिए लगी लाइन

कानपुर के बिकरू में कई सालों बाद बिना डर के लोकतंत्र के लिए वोट डालने मतदाता पहुंचे.

कानपुर के बिकरू में कई सालों बाद बिना डर के लोकतंत्र के लिए वोट डालने मतदाता पहुंचे.

अन्य खबरें