UP पंचायत चुनाव: लखनऊ में तैयारी शुरू, प्रधान पद के उम्मीदवार गांवों में पहुंचे

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 12:15 PM IST
  • यूपी पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है. लखनऊ के गांवों में प्रधान पद के उम्मीदवार अपनी जीत के लिए नाली नापदानों, पेंशन बढ़वाने और कालोनी दिलवाने के वादे कर रहे हैं. यूपी की 59,163 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो चुका है. इसी साल चुनाव होने है.
UP पंचायत चुनाव: लखनऊ में तैयारी शुरू, प्रधान पद के उम्मीदवार गांवों में पहुंचे

लखनऊ. यूपी पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी के साथ गांवों मे भी राजनीति को लेकर चर्चा होने लगी है. प्रधान पद के उम्मीदवार अपनी जीत के लिए कई तरह के लोक लुभावन  वादे कर रहे हैं. ताकि चुनाव जीत सके.

लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक की छह दर्जन ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए चुनाव लड़ने वालों ने जनता से बातचीत और संपर्क साधना शुरू कर दिया है. यह सभी बड़े-बड़े वादे कर जनता की अपनी तरफ करने की कोशिश कर रह हेैं. रहीमबाद के तरौना गांव में भी प्रधान पद के उम्मीदवार भी वाद कर यही प्रयास कर रहे हैं.

अब गांव के लोग जागरूक हो चुके है. वह यह देख रही कि पांच साल कौन उनके काम आएगा. गांवों में प्रधान पद की सीटों पर आरक्षण को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. गांव वालों के अनुसार प्रधान के चुनाव के लिए लड़ने वाले लोग गांव की गलियों में आकर नाली नापदानों, पेंशन बढ़वाने और कालोनी दिलवाने के वादे कर रहे हैं. इस दौरान बूढ़ी अम्मा और बाबा के पैर छू रहे है. कुछ उम्मीदवार तो ऐसे है जो कि पिछले चुनाव में हारे थे फिर भी एक बार फिर से मैदान में है.

UP पंचायत चुनाव: हमारा दल का आप में विलय, संजय बोले- स्वदेश ने दलितों की लड़ाई लड़ी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 59,163 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो चुका है. जिला पंचायत अध्यक्ष को 3 जनवरी और 17 मार्च को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होगा. आने वाले समय में इन पर चुनाव कराए जाने हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें