UP में शिक्षकों का दावा- जहां भी हुआ पंचायत चुनाव, वहीं सबसे ज्यादा फैला कोरोना

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Apr 2021, 9:22 PM IST
  • शिक्षक संघ के नेताओं की मांग है कि पंचायत चुनाव स्थगित किए जाएं और शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स में शामिल किया जाए. शिक्षक नेताओं के मुताबिक अकेले फतेहपुर में 15 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद आधा दर्जन से भी ज्यादा शिक्षकों की मौत हो चुकी है. बीते दस दिन में मरने वाले शिक्षकों का आंकड़ा 200 के पास पहुंच गया है. वहीं ड्यूटी करने वाले कई शिक्षक संक्रमित भी हो चुके हैं.
बीते दस दिन में मरने वाले शिक्षकों का आंकड़ा 200 के पास पहुंच गया है.

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन भी अलर्ट पर है. इस बीच पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों में खौफ का माहौल है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि जिन जिलों में चुनाव हो चुका है वहां संक्रमित शिक्षकों की तादाद बढ़ रही है.

इस बीच शिक्षक संघ के नेताओं की मांग है कि पंचायत चुनाव स्थगित किए जाएं और शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स में शामिल किया जाए. शिक्षक नेताओं के मुताबिक अकेले फतेहपुर में 15 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद आधा दर्जन से भी ज्यादा शिक्षकों की मौत हो चुकी है. बीते दस दिन में मरने वाले शिक्षकों का आंकड़ा 200 के पास पहुंच गया है. वहीं ड्यूटी करने वाले कई शिक्षक संक्रमित भी हो चुके हैं.

लखनऊ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो रवाना, जानें यूपी ने कितने पैसे रेलवे को दिए

शिक्षक महासंघ के संयोजक व पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुण्डीर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में विकराल रूप ले चुका है. लेकिन दुर्भायपूर्ण है कि राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव करवा रहा है. जिन जिलों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं वहां संक्रमित शिक्षकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पंचायत चुनाव गांव-गांव में कोरोना संक्रमण बनने का माध्यम बन रहे हैं और इसका पूरा उत्तरदायित्व उप्र सरकार का है. वहीं, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को कोरोना संक्रमण का कोई असर नहीं हो रहा है जबकि शिक्षकों को मौत के मुंह में ढकेला जा रहा है.

बोकारो ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पहली खेप पहुंची लखनऊ

लखनऊ: अब 24 निजी अस्पतालों और लैब में हो सकेगी कोविड जांच, दाम भी हुए निर्धारित

पेट्रोल डीजल 24 अप्रैल का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

योगी सरकार का आदेश- नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन में चालू रहेंगी फैक्ट्रियां

CM योगी ने टीम-11 की बैठक में अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश, जानें डिटेल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें